बिहार में अब पिछले कुछ दिनों से बारिश नही हो रही है. क्योंकि बिहार से मॉनसून मध्य भारत की तरफ चला गया है. बताया जा रहा है की इसकी ट्रफ लाइन फिलहाल बिहार से नहीं गुजर रही है. जिसके कारण बिहार में बारिश नही हो रही है.
पटना के मौसम की बात करे तो पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा सीतामढ़ी का पुपरी 37 डिग्री सेल्सियस के साथ बिहार में सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग ने कहा की बिहार में चार पांच दिनों के अंदर अच्छी बारिश होगी.
मौसम विभाग की माने तो ‘पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में मॉनसून की सक्रियता कमजोर रही. जानकारों का कहना है की दक्षिण ओडिशा और आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र. दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ के करीब बना चक्रवातीय परिसंचरण आपस में मिल रहे हैं.