रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 12 जुलाई से चल रही है. जो की सहरसा और सुपौल तथा सहरसा और दौरम मधेपुरा के बिच 12 जुलाई से एक-एक जोड़ी नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चल रही है. जो की यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.
दोस्तों गाड़ी नंबर 05279/05280 सहरसा-सुपौल-सहरसा मेमू पैसेंजर 12 जुलाई से चल रही है. ट्रेन नंबर 05279 सहरसा-सुपौल मेमू पैसेंजर सहरसा से सुबह 04:45 बजे चलेगी 04:58 बजे पंचगछिया, 05:10 बजे गढ़बरूआरी रुकते हुए 05:40 बजे सुपौल पहुंचेगी.
ऐसे ही गाड़ी नंबर 05251/05252 सहरसा-दौरम मधेपुरा-सहरसा मेमू पैसेंजर 12 जुलाई से चल रही है. जो की ट्रेन नंबर 05251 सहरसा-दौरम मधेपुरा मेमू पैसेंजर सहरसा से दोपहर 12:30 बजे चलेगी 12:38 बजे कारूखिरहर नगर, 12:44 बजे बैजनाथपुर, 12:52 बजे मिठाई पर ठहरते हुए 01:15 बजे दौरम मधेपुरा पहुंचेगी.