सरकार अक्सर नए नए योजनायें लाते रहती है. जिस्सेब गरीब लोग इस योजना का लाभ ले सके. दोस्तों ऐसा ही एक स्कीम है जो पोस्ट ऑफिस लेकर आया है. [पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में कोई भी आदमी 5 साल के लिए निवेश कर सकता है.
दोस्तों यह सरकारी योजना पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट है. जो छोटी सेविंग स्कीम के तहत संचालित किया जाता है. इस स्कीम में एकमुश्त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय-समय पर ब्याज जुड़ता रहता है. इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस FD भी कहा जाता है. इसके तहत चार तरह का टेन्योर पेश किया जाता है.
इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्चाइंट में 3 लोग अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इस स्कीम में 100 के गुणांक में 1000 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं. मैक्सिमम पैसे की कोई लिमिट नहीं है. पांच साल टेन्योर के तहत इस योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना मिलता है.
आपको बता दे की अगर आप इस स्कीम में हर दिन 2,778 रुपये बचाकर एक साल बाद कम से कम 10 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं तो 5 साल में सिर्फ ब्याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. यानी की पांच साल में कुल पैसा 14,49,948 रुपये होगा.