अगर आप भी बिहार से बाबाधाम जाने की सोच रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि रेलवे ने मिथिलांचल, कोलांचल व कोल्हान को बैद्यनाथधाम यानी की देवघर जाने के लिए टाटा-जयनगर नयी ट्रेन का तोहफा दिया गया है.
दोस्तों गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर जययनगर-टाटा साप्ताहिक ट्रेन की मंजूरी मिली है. इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह व मधुपुर स्टेशन रहेगा. सांसद डॉ दुबे की अनुशंसा पर रेलवे प्रस्तावित समय सारणी जारी कर दी है.
समय सारणी के मुताबिक शुक्रवार को टाटानगर से यह ट्रेन शाम 6:50 बजे चलेगी और चांडिल, मूरी, कोटशिला जैसे कई जंक्शन होते हुए रात ढाई बजे मधुपुर व सुबह 3:09 बजे जसीडीह पर रुकेगी, फिर किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी व मधुबनी होते हुए शनिवार को सुबह 11:25 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी.
आपको बता दे की शनिवार को जयनगर स्टेशन से शाम 7:30 बजे यह ट्रेन चलेगी और मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए सुबह 3:02 बजे जसीडीह व 3:30 बजे मधुपुर स्टेशन पर रुकेगी और यह ट्रेन श्रावणी मेला के आसपास चल सकती है.