दोस्तों अगर आप भी किउल-जसीडीह रेलखंड से सफर करते हैं और जुलाई महीने में अगर आप गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा करने का प्लान बना रहें है तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि रेलवे इस रूट से होकर गुजरने वाली तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.
आपको बता दे की किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर जाने वाली इन ट्रेनों के रुट में बदलाव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया गया है. दोस्तों आसनसोल से 21 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-सीसएमटी मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन अब बदले हुए मार्ग से किया जाएगा.
ये ट्रेन अब इटासरी, नरखेड़, वडनेरा, भूसावल के रास्ते चलेगी. इसके अलावा आसनसोल से 20 जूलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस अब अलग रुट से चलेगी. 20 जुलाई को यह ट्रेन बदले हुए मार्ग भोपाल, रतलाम, छायापुरी के रास्ते चलेगी.
इतना ही नही दोस्तों 18 जूलाई को चलने वाली 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस भी छायापुरी, रतलाम, भोपाल के रास्ते चलेगी.