बिहार में पिछले कई दिनों से मानसून मेहरबान है. जिसके कारण खूब बारिश हो रही है. लेकिन आने वाले दिनों में मॉनसून की गतिविधियों में कुछ दिनों के लिए विराम लगने वाली है. जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
आपको बता दे की बिहार ,में तापमान बढ़ने के साथ ही उमस वाली गर्मी लोगों को सताने वाली है. फिलहाल मॉनसून द्रोणी रेखा अमृतसर, चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी से गुजर रही है. जिससे राज्य में मौसम सुहाना हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है की बिहार में मानसून की वजह से आज 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के बांकी जिलों में भी बारिश जैसे स्थिति बनी रहेगी. लेकिन 15 जून से बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है.