भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ इससे पहले दूसरे मुकाबले में नाबाद 77 रन बनाए थे. गायकवाड़ को अब शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है.
आपको बता दे की आईसीसी रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ टॉप 10 में पहुंच गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. इसके अलावा भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
दोस्तों गायकवाड़ ने टी20 बैटिंग रैंकिंग में 13 स्थानों की लम्बी छलांग लगाई है. ऋतुराज गायकवाड़ का अब 7वें नंबर पर आ गए हैं. उनको 662 रेटिंग मिली है. सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्हें 821 रेटिंग मिली है. लेकिन यशस्वी जयसवाल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है.