अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. और सबसे अहम बात यह है की आईसीसी यानी की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रस्तावित शेड्यूल को मंजूरी दे दी है.
लेकिन सबसे अहम बात यह है जकी भारतीय टीम पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में मीडिया में खबर चल रही है की चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में हो सकती है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो जैसे एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था.
वैसे ही वैसे ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. खबरों की माने तो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है. दोस्तों न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई आईसीसी से उनके मैच दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए बात करेगी. जो की, PCB के शेड्यूल के अनुसार 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 1 मार्च को लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है. लेकिन BCCI ने कभी भी इस पर सहमित नहीं जताई.