अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि रेलवे ने पटना से पुरी हावड़ा और थावे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है की यह फैसला रेल यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए लिया गया है.
इसके अलावा पटना- पुरी- पटना स्पेशल के परिचालन अवधी में बदलाव किया गया है. ट्रेन नंबर 03230/03229 पटना-पुरी-पटना स्पेशल अब पटना से एक अगस्त से 26 सितंबर तक सप्ताह के हर गुरुवार को चलेगी.
ऐसे ही ट्रेन नंबर 03229 पुरी-पटना स्पेशल अब पुरी से दो अगस्त से 27 सितंबर तक सप्ताह के हर शुक्रवार को चलेगी. जो की ट्रेन नंबर 02024/02023 पटना-हावड़ा-पटना स्पेशल पटना एवं हावड़ा से चार अगस्त से 29 सितंबर तक सप्ताह के हर रविवार को चलेगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल एक अगस्त से 30 सितंबर तक पटना एवं थावे से सप्ताह के सातों दिन यानी की हर दिन चलेगी.