दोस्तों बिहार आने वाली ट्रेनों में अक्सर भीड़ देखने को मिल जाता है. जो की भीड़ को देखते हुए रेलवे बड़ा फैसला लिया है. बहुत से गाड़ियों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाते हुए रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस में भागलपुर से 21 नवंबर से इसके अलावा जम्मूतवी से 19 नवंबर से एक जनरेटर सह लगेज यान लगने वाला है. इतना ही नही दोस्तों.
इस ट्रेन में चार सामान्य द्वितीय श्रेणी के साथ चार शयनयान, नौ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, पेंट्रीकार के साथ साथ एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगने वाला है.