अगर आप भी अधिक दिनों के लिए निवेश के बेहतर ऑप्शन तलाश रहे हैं और जिसमे आपको गारंटीड रिटर्न मिले, तो पोस्ट ऑफिस में बहुत से अच्छी स्कीम्स आपको मिल जाएंगी. पोस्ट ऑफिस में एक किसान विकास पत्र स्कीम है.
शुरु में ये स्कीम सिर्फ किसानों के लिए थी, लेकिन अब इसमें कोई भी भारतीय का नागरिक निवेश कर सकता है. अभी इसमें 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है. KVP स्कीम 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में आपके पैसो को यानी बकी निवेश को डबल करने की गारंटी देती है.
अगर आप किसान विकास पत्र में 5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 115 महीने बाद जब ये मैच्योर होगी तो आपको 10 लाख रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेंगे. इस स्कीम में निवेश की शुरुआत तो सिर्फ 1000 रुपए से की जा सकती है.
इसमें मैक्सिमम राशि की कोई सीमा नहीं है. लेकिन अगर आप इसमें 50,000 रुपए से ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना पड़ेगा है. जबकि आप 10 लाख रुपए और उससे अधिक राशि निवेश करते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स पोस्ट ऑफिस को देने पड़ सकते हैं जैसे- सैलरी स्लिप, आईटीआर, बैंक स्टेटमेंट्स और आधार नंबर.