दोस्तों पिछले दिनों जियो, एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% तक बढ़ा दी. जो की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी की BSNL ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की रेट में अभी तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है.

आपको बता दे की BSNL के रिचार्ज प्लान जियो, एयरटेल और Vi के मुकाबले बहुत ही ज्यादा सस्ता है. BSNL बहुत से किफायती प्लान्स ऑफर करता है. जो की इन प्लान्स में अलग-अलग वैलिडिटी और बेनिफिट दिया जाता है.

Also read: सोमवार को सोना-चांदी हुआ स्थिर, जाने 22-24 कैरेट सोने का रेट

Also read: 3 हजार रुपये तक बढ़ा सोने की कीमत, जाने चांदी का ताजा रेट

जो की आज के इसब खबर में हम BSNL के कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बात करेंगे. BSNL का 107 रुपये वाला प्लान जिसमे 35 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

इसके बाद और भी इसके सस्ते प्लान ही जिनमे BSNL Rs 108 Plan, BSNL Rs 197 Plan, BSNL Rs 199 Plan, BSNL Rs 397 Plan, BSNL Rs 797 Plan, BSNL Rs 1999 Plan का नाम शामिल है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.