अब बिहार से रेल से सफर और भी आसान हो जाएगा. क्योंकि अब रेलवे पटना से टाटानगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर रेलवे को रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था. जो की कभी भी इस प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है.
आपको बता दे की मंजूरी मिलते ही पटना से टाटानगर के बीच जल्द वंदेभारत की सेवा शुरू हो सकती है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो रेलवे इस रुट पर आठ कोच की चेयरकार वंदे भारत चलाने की योजना है.
दोस्तों इसकी स्पीड 130 से 160 किमी प्रति घंटे रहेगी. जबकि पटना से टाटानगर की दूरी वंदे भारत सिर्फ सात घंटे में तय करेगी. कहा जा रहा है की चक्रधरपुर रेल डिवीजन इस वंदेभारत की देखरेख करेगा. जो की यही पर ही इसका मेंटनेंस होगा.