ज्यादातर लोग निवेश करने के लिए सरकारी योजनाएं को चुनते है. इसकी सबसे खास बात यह हैं की इसमें बिना रिस्क के प्रॉफिट मिलता है. जो की पोस्ट ऑफिस ऐसे ही स्कीम लेकर आती है. ये स्कीम छोटी बचत योजनाओं के तहत आती हैं.
पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित ये योजना महिलाओं के लिए है. जो दो साल की मैच्योरिटी पीरियड प्रोवाइड कराती है. इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचत पत्र है. इस स्कीम की सबसे खास बात यह है की इसमें एक महिला कई अकाउंट ओपेन कर सकती है.
केंद्र सरकार इस स्कीम को पिछले साल यानी की साल 2023 में शुरु किया था. सरकार इस स्कीम के तहत 7.5 फीसदी का ब्याज देती है. इस स्माल सेविंग स्कीम में सिर्फ दो साल के लिए निवेश कर सकते हैं. वो भी मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक.
इस स्कीम में आपको पोस्ट ऑफिस के जरिए निवेश करना पड़ेगा. इस स्कीम में 2 साल के लिए मैक्सिमम 2 लाख रुपये निवेश करते है तो 2 साल में आपको ब्याज से कमाई ₹32044 होगा. इसके अलावा कुल पैसा ₹232044 हो जाएगा