जैसे ही जुलाई का महिना शुरु हुआ है बहुत से इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. बिहार में गर्मी से राहत तो मिल गई है लेकिन भारी आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के ज्यादातर जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बांका के शंभूगंज में सबसे अधिक 191.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा किशनगंज, पश्चिम चंपारण, मुंगेर, पटना में 100 मिली लिटर से अधिक बारिश हुई है.
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की राज्य में 24 घंटे के अंदर अररिया, कटिहार, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी समस्तीपुर, वैशाली, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के ज्यादातर हिस्सों में बारिस का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार में बारिश के साथ ही दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.