भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल की शुरुआत में ही बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. दोस्तों विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बीसीसीआई का यह निर्णय बेहद चौंकाने वाला है.
जैसा की आपको मालूम होगा की ईशान किशन पिछले भारतीय टीम की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. और तो और ईशान किशन पिछले पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप बढ़िया रन बनाए थे. लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने ईशान किशन को लिस्ट से बाहर कर दिया.
आपको बता दे की इसको लेकर बीसीसीआई का कहना है की ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने और कोच की बातों को नजरअंदाज करने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया. अब इसको लेकर ईशान किशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ईशान किशन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बोले “मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा. टीम स्पोर्ट्स में ऐसी चीजें होती रहती हैं. लेकिन, सफर के कारण मुझे थकान महसूस हुई.