टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ही क्रिकेटर टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिए है. दोनों ही क्रिकेटर रिटायरमेंट को मद्दे नज़र रखते हुए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने BCCI से खास डिमांड की है.
आपको बता दे की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने BCCI यानी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से खास अपील करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए.
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने विराट कोहली और रोहित शर्मा के जर्सी नंबर को रिटायर करने की बात कही. जैसा की आपको मालूम होगा की BCCI दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का जर्सी नंबर रिटायर कर चुका है.