रिलायंस जियो ने पिछले 3 जुलाई को अपने मोबाइल प्लान की रेट को रिवाइज़ करके कीमत में इजाफा की है. जो की अब कंपनी ने यूजर्स को महंगे प्लान से राहत दी है. जो की जिओ ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ सस्ते प्लान को लॉन्च की है.
दोस्तों आप जिओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जा के देख सकते है की नए प्लान की शुरुआती कीमत सिर्फ 51 रुपये है. जो जिओ की तरफ से तीन प्लान को पेश किया गया है. जो की इन प्लान को ‘true unlimited upgrade’ कैटेगरी में रखा गया है.
इसका मतलब है की इन प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा उठा सकते है. आपको बता दे की जियो.कॉम के अनुसार नए प्लान की लिस्ट में लिस्ट में 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये का पैक उपलब्ध है. जो की इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता है.