आने वाले 9 जुलाई से शादी का सीजन शुरू हो रहा है. जिसके बाद बहुत से घरों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो जाएगी. लेकिन इन सबके बीच सोने की कीमतों में बढ़ोतरी ने खरीदारों की टेंशन बढ़ा दी है. बढ़े भाव से दुल्हन के गहनों का वजन हल्का होने लगा है.
आपको बता दे की दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार के दिन सोने की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सीजन में सोना 73,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
इतना ही नही दोस्तों चांदी के भाव भी 350 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 93,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. और सबसे खास बात यह है की पिछले सीजन में चांदी की कीमत 93,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.