ट्रेनों में बढ़ रहें ज्यादा भीड़ को देखते हुए पटना से पुरी, बरौनी से ग्वालियर और पटना के रास्ते हावड़ा, आसनसोल, मालदा टाउन से जयपुर के खातीपुरा के बिच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में बदलाव हुआ है.
आपको बता दे की अब इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर तक होने वाला है. ट्रेन नंबर 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब 28 सितंबर तक सप्ताह के हर शनिवार को चलेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 08440 पटना-पुरी स्पेशल अब 29 सितंबर तक सप्ताह के हर रविवार को चलेगी.
ऐसे ही ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के हर रविवार एवं बुधवार को चलेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल अब 01 अगस्त तक सप्ताह के हर सोमवार एवं गुरूवार को चलेगी.