पटना सहित पुरे बिहार में मानसून का साफ़ असर दिख रहा है. मानसून सक्रीय के कारण पटना के साथ साथ पुरे बिहार में बारिश हो रही है. शुक्रवार के दिन बिहार के बहुत से जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
जिनमे अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा जिले का नाम शामिल है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. इसके अलावा बिहार के और जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.
जिनमे शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल का नाम शामिल है. इन जिलों में हल्की बारिश होगी. साथ ही इन जिलों में दो से तीन दिनों में तापमान में भी भारी गिरावट होने की उम्मीद है. जो की बेगूसराय में सबसे अधिक बारिश 38.5 मिमी दर्ज हुई है.