Delhi to Bihar Train: देश में हर तरफ हो रही बारिश के चलते साथ ही निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है. शुक्रवार के दिन 15 से ज्यादा ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक लेट से पहुंची है. तो चलिए जानते है कौन कौन से ट्रेन लेट से पहुंची है.
आपको बता दे की सबसे ज्यादा लेट तमिलनाडु एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे की देरी से चल रही है. विलंब से चलने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन नंबर 02398 आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर आनंद विहार से चलती है.
लेकिन ये ट्रेन 8.05 की देरी से शाम पौने पांच बजे खुलेगी. दोस्तों जबकि ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर अपने निर्धारित समय अनुसार दोपहर 12.15 की जगह पांच घंटे की देरी से शाम सवा पांज बजे. खुलने वाली है.