सोना-चांदी का रेट हर दिन बदलाव होता है. जुलाई के पहले सप्ताह में यानी की शुक्रवार को सोने-चांदी की भाव जबरदस्त उछाल एक बार फिर से देखने को मिला है. जो की 5 जुलाई को सोना 72,800 के कीमत पर ट्रेंड कर रहा है.
इसके अलावा चांदी भी 92,000 के प्रति के किलो के ऊपर ट्रेंड कर रही है. आपको बता दे की गुरुवार को चांदी की भाव में कमी आई थी. जबकि सोना में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. चलिए जानते है सोने-चांदी का ताजा कीमत क्या है.
दोस्तों मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 72480 रुपये के रेट पर कारोबार कर रहा है, वही 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला गोल्ड 72836 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेंड कर रहा है.