बिहार और झारखंड में अब ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली है. इस काम के लिए पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से 412 किलोमीटर में ट्रैक तैयार किया जा रहा है. मौजूदा समय में इन ट्रैकों पर 130 किलोमीटर की गति से ट्रेन चल है.
आपको बता दे की 160 की गति से ट्रेन चलाने वाले ट्रैकों के दोनों किनारों पर सुरक्षा बाड़ लगाए जाने का काम हो रहा है. हाईस्पीड योजना के तहत प्रधानखंटा से धनबाद, नेसुबो गोमो, कोडरमा, गया एवं सोननगर होते हुए डीडीयू जंक्शन तक.
कुल मिलाकर 412 किलोमीटर लंबे ग्रैंड कार्ड रेलवे ट्रैक को बनाया जा रहा है. आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी तक इस रेलखंड पर कुल 231 किलोमीटर रेलवे ट्रैक की फेंसिंग का काम पूरा किया जा चूका है. बांकी का काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा.