बिहार में जुलाई के महीने में मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो गया है. बिहार में कही हल्की तो कही भारी बारिश हो रही है. पटना में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जबकि गुरुवार के दिन रुक रुक कर बारिश होती रही है.
दोस्तों बिहार में बारिश को लेकर कहा जा रहा है की 10 जुलाई तक सभी जिलों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है. जो की मौसम विभाग ने भी कहा की बिहार में 10 जुलाई तक सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी.
आपको बता दे की समुद्र तल से 1.5 किमी उपर एक द्रोणी रेखा बिहार के साथ पश्चिम बंगाल होकर बांग्लादेश तक प्रभावी है. जो की 5 जुलाई को बिहार के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है. जिनमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, सीवान, किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया का नाम शामिल है. इसके अलावा भी समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और शिवहर में बारिश होने की संभावना है.