कानपुर जालौन मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर की एमबीबीएस डॉक्टर पत्नी की आधी रात अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, प्राथमिक छानबीन में डॉक्टर के छलांग लगाने की बात सामने आ रही है। वहीं माता-पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मूल रूप से रायबरेली निवासी डाॅ सुशील वर्मा अपनी पत्नी डॉक्टर मंजू और डेढ़ साल के बेटे रुद्रांश के साथ कानपुर के बिठूर थानांतर्गत सिंहपुर स्थित रुद्रा अपार्टमेंट में टावर नंबर-5 की आठवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर-8A रहते हैं। डॉ सुशील वर्मा जालौन मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, वहीं उनकी पत्नी मंजू ने भी प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। शुक्रवार की रात करीब डेढ़ बजे आठवीं मंजिल से नीचे गिरने से मंजू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और सुबह मंजू के मायके से भी स्वजन आ गए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट न्यायाधीश के पीआरओ अर्जुन प्रसाद ने बताया जनवरी 2019 को बेटी मंजू की शादी डॉ सुशील वर्मा से की थी। शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे सुशील के छोटे भाई सुधीर ने फोन करके बताया कि भाभी बॉलकनी से नीचे गिर गई हैं। सुबह वह परिवार के साथ आए तो पता चला कि मंजू की मौत हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद सुशील ने फ्लैट लेने के लिए 40 लाख रुपए का लोन लिया था और किस्तें भरने के लिए मंजू पर मायके से रुपये लाने का दबाव बनाता था।
रुपये न देने पर बेटी को आठवीं मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी। मां रीना कुटार, भाई विष्णुकांत और दोनों बहनें सरिता और गरिमा घटना की जानकारी के बाद बदहवास हो गईं। बिठूर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की है। डॉ सुशील वर्मा के भाई सुनील वर्मा कानपुर देहात बीएसए हैं और तीसरे छोटे भाई सुधीर एडवोकेट हैं।
साभार – dainikjagran