बिहार में आज यानी की 4 जुलाई गुरुवार को पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. बिहार में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे की गिरावट आई है. जिसके बाद बिहार में पेट्रोल की कीमत 107.21 रुपये और डीजल का रेट 93.92 रुपये है.
दोस्तों बिहार बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत की बात करे तो इनमे पटना में गुरुवार को पेट्रोल का रेट 105.18 रुपये और डीजल का रेट 92.04 रुपये है. जबकि मुजफ्फरपुर में 105.93 रुपये, भागलपुर-106.58 रुपये प्रति लिटर है.
आपको बता दे की बिहार के बड़े शहरों में डीजल का रेट 92.04 रुपये प्रति लिटर है. जबकि बांकी शहरों में डीजल की कीमत मुजफ्फरपुर -92.72 रुपये, भागलपुर-93.33, किशनगंज-94.00 रुपये, मधुबनी-93.53 रुपये प्रति लिटर है.