बिहार में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बिहार अलग अलग जिलों में बढ़िया बारिश हो रही है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार के दिन पटना के साथ साथ बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.
बिहार में 4 जून को 16 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जबकि की पिछले दिनों यानी की 3 जुलाई को पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश हुई है. इस दौरान 23 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. और गर्मी से भी राहत मिली है.
आपको बता दे की चार जुलाई को सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार में भारी बारिश होगी. जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि पटना, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैसाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया में हल्की बारिश हो सकती है.