भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 में ऐतिहासिक जीत मिलने के बाद लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. अब एक युवा टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी. जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे.
आपको बता दे की IPL 2024 में तगड़ा बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले ही दो मैचों के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को बाहर कर दिया गया है.
वही अगर टीम इंडिया के ओपनर की बात करे तो इसमें कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को दिया जा सकता है. तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते है. जबकि चौथे नंबर पर रियान पराग को डेब्यू कर सकते है.
वही पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा दिख सकते है. जबकि छठे नंबर पर रिंकू को मौका मिल सकता है. और गेंदबाजी में वॉशिंग्टन सुंदर. साथ ही रवि बिश्नोई, इसके अलावा आवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद भी खेल सकते है.