बिहार में इन दिनों जमकर मानसून की बारिश हो रही है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. जो की आने वाले 48 घंटो में बिहार के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की अभी तक बिहार में 50 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी तक 174.8 एमएम बारिश होनी थी. लेकिन सिर्फ 87.8 एमएम ही बारिश हुई. वही राजधानी में 77 फीसदी कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग की तरफ से 7 जुलाई तक की मौसम की जानकारी दी गई है. इस दौरान उत्तर बिहार के जिलों में मॉनसून सक्रिय रहने का अनुमान है. जिसके कारण सभी जिलों में बढ़िया बारिश हो सकती है. वही बिहार में आने वाले पांच दिनों में मैक्सिमम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.