बिहार की राजधानी पटना के साथ साथ गोपालगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और वैशाली में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार के और भी जिले है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
जिनमे सिवान, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, सारण, मधुबनी का नाम शामिल है. जबकि बिहार के उत्तर-मध्य और दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले दो दिनों में बिहार के तापमान में विशेष परिवर्तन होने का अनुमान है.
मौसम विभाग का कहना है की बिहार के पूर्वी इसके आसपास क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि ट्रफ लाइन बिहार के उत्तर-पश्चिम उप हिमालय पश्चिम बंगाल से होते हुए दक्षिण असम तक असर है. जिसके कारण राजधानी पटना में ऐसे ही बारिश होती रहेगी.
मीडिया में चल खबरों की माने तो बिहार में बारिश के कारण कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति बनती दिख रही है.