Bihar News: बिहार में इन दिनों बहुत ही तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है. जो की अब पटना से जुड़ने वाली दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को मिशन 100 डेज में जोड़ दिया गया है. जिसका मतलब है की 100 दिन के भीतर इन सड़कों के काम को निर्माण कंपनी को आवंटित कर दिया जाएगा.
आपको बता दे की राज्य की यह पहली सड़क है जिसे प्रधानमंत्री के मिशन 100 डेज में जोड़ा गया है. और यह सड़क रामनगर-कच्चीदरगाह सड़क. और सबसे खास बात यह है की यह कन्हौली-नौबतपुर से आ रहे पटना रिंग रोड का हिस्सा है.
इसके अलावा बिहार के रामनगर-कच्चीदरगाह पुल का मामला फिलहाल जमीन अधिग्रहण की कागजी औपचारिकता में फंसा हुआ है. जो की अब मिशन 100 डेज में शामिल होने से इस सड़क का काम बहुत ही तेजी से आगे बढ़ने वाला है.