पटना के साथ साथ पुरे बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जो की जुलाई के शुरुआत में ही मानसून ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है. पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट आई है.
आपको बता दे की बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की मंगलवार को मानसून के प्रभाव के चलते पटना सहित बिहार के कई जिलों में गरज-तड़क के साथ बहुत से जगह छिटपुट तो कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार के जिन जिलों में बारिश हुई है उनमे खास कर नालंदा, नवादा और लखीसराय जिले का नाम शामिल है. इन जिलों में बारिश के समय वज्रपात होने के भी संभावना है. इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अररिया और किशनगंज में भी बारिश होने की संभावना है.