दोस्तों अगर आप भी बिहार से ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहें है तो यह आपके लिए काम की खबर है. क्योंकि रेलवे की तरफ से किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण के कारण वारसलीगंज एवं नवादा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों के रुट को बदला गया और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
आपको बता दे की 02 जुलाई 2024 को नई दिल्ली एवं सीताढ़ी से चलने वाली ट्रेन नंबर नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04004/04003) रद्द रहने वाली है. बरौनी से 01, 02 एवं 03 जुलाई, 2024 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस अब
मनकापुर-अयोध्या धाम जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलने वाली है. इसके अलाव 1. 29 जुन, 2024 को सहरसा से चलने वाली दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस (22551) अब मनकापुर-अयोध्याधाम-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रुट से चलेगी.