बिहार की राजधानी पटना में मानसून आने के बाद बाद लगातार बारिश हो रही है. बीते रविवार के दिन पटना के साथ साथ आसपास के इलाकों में खूब बारिश हुई है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो पटना में 7.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की बिहार के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. इसी के कारण आने वाले तीन चार दिनों में पटना के साथ उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दे की बिहार में सोमवार के दिन पटना के साथ साथ अन्य जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जो की बिहार के पश्चिम चंपारण, किशनगंज में अति भारी वर्षा एवं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया जिले में सबसे अधिक बारिश होने की अनुमान है.