बिहार में मानसून का प्रभाव अब दिखने लगा है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन से चार दिनों तक बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य के साथ विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसके कारण तापमान में गिरावट आएगी.
आपको बता दे की बिहार में इस दौरान सीतामढ़ी, शिवहर, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, मधुबनी और सुपौल में बरसात ह्नोए की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है की पटना के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है.
इसी के प्रभाव से बारिश की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिनों में बिहार के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही हवा भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.