अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह आपके काम की खबर है. दोस्तों बिहार से जाने वाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. दोस्तों ट्रेनों की परिचालनिक सुगमता के लिए गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए यानी की.
गोंडा कचहरी- मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इसी के चलते इस रेलखंड से जाने वाली 15 ट्रेनें चार जुलाई तक अलग-अलग तारीखों में रद्द करने का फैसला किया गया है. चलिए जानते है कौन कौन से ट्रेन रद्द रहेगी.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमे ग्वालियर-बरौनी स्पेशल 30 जून को इसके अलावा बरौनी-ग्वालियर स्पेशल 01 जुलाई को, रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल 30 जून को, आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल 01 जुलाई को, आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल 01 जुलाई को रद्द रहने वाली है.