IND vs SA Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने सभी मैच जीतते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आ पहुंची हैं. लेकिन एक बात को भूले हुए सिर्फ सात महीने ही हुए है. 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई थी.
आपको बता दे की इसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI के सचिव जय शाह ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की थी. जो की जय शाह का कहना था कि भले ही टीम इंडिया एकदिवसीय वर्ल्ड कप हार गया हो, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जरूर जीतकर दिखाएगी.
दोस्तों उस दौरान जय शाह भावुक हो गए थे. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा – मैं आखिरकार अब वर्ल्ड कप की हार पर स्टेटमेंट दे रहा हूं. मैं सभी से यह वादा करना चाहता हूं कि हम 2024 में बारबाडोस में (फाइनल) रोहित शर्मा की कप्तानी में जरूर भारत का झंडा गाड़ देगा.