IND vs SA Final: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित है. इसके अलावा 140 करोड़ लोग भारतीय टीम के जीत की दुआ कर रहें है. दोस्तों टीम इंडिया पिछले सात महीने में लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.
और सबसे खास बात यह है की दोनों ही बार रोहित शर्मा के हाथ में टीम इंडिया की कमान है. इसके अलावा क्रिकेट के बड़े बड़े सुपरस्टार टीम इंडिया को अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं. और कुछ पूर्व खिलाड़ी फ़ाइनल मैच को लेकर चिंता जाहिर कर रहें है.
दोस्तों फ़ाइनल मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को लेकर बड़े ब्यान दिया है. उन्होंने कहा की ‘मुझे नहीं लगता है कि रोहित सात महीने के अंदर विश्व कप के दो फाइनल मैच हारेंगे. अगर रोहित सात महीने में अपनी कप्तानी में दो विश्व कप फाइनल हार जाते हैं, तो वह शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे’.