दोस्तों अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहें है तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है. रांची के सर्राफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की भाव 67,850 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 71,240 रुपए दर्ज हुआ है.
आपको बता दे की आज चांदी प्रति किलो 94,500 रुपए के कीमत से बिकेगी. वही प्रति किलो चांदी के भाव में कोई बदलाव नही आया है. आज चांदी प्रति किलो 94,500 रुपए के भाव से कारोबार करेगी. वही कल भी यानी की शुक्रवार को शाम तक चांदी 94,500 रुपए की दर से बिकी थी.
दोस्तों 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 67,450 रुपए बिका. आज यानी की शनिवार के दिन इसकी कीमत 67,850 रुपए तय की गई है. सबसे ध्यान देने वाली बात यह है की सोने के गहने खरीदते समय कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.