बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है. शुक्रवार के दिन बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. इसके अलावा रुक-रुक के भी बारिश हो रही थी. लेकिन शुक्रवार के दिन ज्यादातर जिलों में तेज धुप खिली रही और गर्मी भी रही.
बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है की राज्य के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. ये बारिश पश्चिमी व पूर्वी चंपारण और आसपास के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ होने की संभावना है.
आपको बता दे की रविवार के दिन पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के साथ, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और बांका में भारी बारिश होने की संभावना है. जो की इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है.