दोस्तों बिहारवासियों को बुलेट ट्रेन की सौगात मिली है. इसके अलावा बिहार में सामान्य ट्रेन भी तेज रफ्तार से चलाई जाएगी. लेकिन बुलेट ट्रेन के मुकाबले इन ट्रेनों की स्पीड कम होगी. इसके बावजूद ये ट्रेन बहुत ही तेज स्पीड से चलेगी.
आपको बता दे की झाझा-सीतारामपुर रेलखंड के बीच अब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने वाली है. इस ट्रैक पर पिछले दो सालों से ट्रैक को बदलने का काम किया जा रहा था. इसके अलावा मरम्मत का काम किया जा रहा था, जो की यह काम अब पूरा हो चुका है.
रेलवे की तरफ से पटना से झाझा और सीतारामपुर से हावड़ा के बीच पटरियों को बदलने का काम पहले ही पूरा हो गया. और अब झाझा से सीतारामपुर के बीच भी रेलवे ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा हो गया है. इस ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जाएगा.