भारतीय टीम ने गुरुवार को इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री कर ली है. 29 जून शनिवार को भारतीय टीम का मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा. सबसे खास बात यह है की ये पहली बार फाइनल में पहुंची है.
आपको बता दे की भारत और दक्षिण अफ्रीका के बिच यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. अब आपके मन में भी यह सवाल है की अगर टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला फाइनल मैच अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम जीतेगी.
दोस्तों अगर बारिश की बजह दोनों दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि नॉकआउट मैच रद्द होने की स्थिति में लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है, लेकिन जब दोनों ही टीमें टेबल टॉपर हो तो संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है.