बिहार से आने जाने वाली ट्रेनों में अक्सर भीड़ देखने को मिल जाता है. खास कर आम्रपाली सहित जनसाधारण जैसे ट्रेन जब बिहार आती है तो उसमे ज्यादा भीड़ रहती है. जिसको देखते हुए रेलवे बिहार की तरफ दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है.
दोस्तों पहली ट्रेन दरभंगा से सरहिंद के लिए चलेगी. जबकि दूसरी पूर्णिया से सरहिंद के बीच चलेगी. और सबसे खास बात यह है की ये दोनों दिशाओं में चलेगी. दरभंगा से 28 जून को गाड़ी संख्या 05581 सुबह 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 3 बजे अंबाला कैंट और सुबह 4.30 बजे सरहिंद पहुंचेगी.
आपको बता दे की उधर से आने के क्रम में सरहिंद से 29 जून को गाड़ी संख्या 05582 सुबह 6.30 बजे चलेगी उसके बाद 7.30 बजे अंबाला कैंट और फिर अगले दिन सुबह 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसके अलावा दूसरी ट्रेन.
05563 पूर्णिया से 28 जून को रात 8 बजे चलेगी फिर अगले दिन तड़के 2 बजे अंबाला कैंट और 3 बजे सरहिंद पहुुंचेगी. उधर से आने के क्रम में गाड़ी संख्या 05564 सरहिंद से 30 जून को सुबह 5 बजे चलेगी और 6 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे पूर्णिया पहुंचेगी.