T20 World Cup 2024: साल 2024 में T20 World Cup वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जा रहा है. जो की इस साल हो रहें T20 World Cup लोगो को कई सालों तक इंतजार रहेगा. इसका सबसे बड़ा कारण USA की पिचों में असामन्य उछाल.
साथ ही टी20 फॉर्मेट में लो-स्कोरिंग मैच जैसे मैचों को लेकर भी याद रहेगा ये T20 World Cup 2024. इसी बिच आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया गया एक पुराना ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल T20 World Cup 2024 शुरू होने से पहले आइसलैंड क्रिकेट के ‘X’ अकाउंट से 7 अप्रैल को भविष्यवाणी की गई थी कि.
इस बार दक्षिण अफ्रीका T20 World Cup 2024 जितने वाली है. और सबसे खास बात यह है की अब अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने पर आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वैसे लोगो पर तंज कसा है जिन लोगो ने भविष्यवाणी की आलोचना की थी.
आपको बता दे की आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक X अकाउंट के माध्यम से लिखा गया – अप्रैल 2024 में जब हमने दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी की थी, तब लोग हंस रहे थे. वे लोग अब भी हंस रहे.