लगभग एक महीने पहले ये बात किसी को नही पता था की जो चांदी एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम से उपर जा रही थी. वो 90 हजार रुपए के नीचे आ जाएगी. लेकिन अभी जो सोने चांदी का रेट है उसपे यकीन करना थोड़ा मुस्किल है.
आपको बता दे की पिछले एक महीने में सोना अपने रिकॉर्ड लेवल से 3200 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं चांदी भी 7800 रुपए से ज्यादा सस्ती हो चुकी है. इसका कारण 4 नेशनल और 4 ही इंटरनेशनल बताए जा रहे हैं. जो की निवेशकों की ओर से प्रॉफिट बुकिंग की जा रही है.
कीमत गिरने के ये कारण भी हो सकते है. पिछले कुछ महीनों में फिजिकल सोना की डिमांड बहुत कम देखने को मिलती है. इस दौरान ना ही त्योहारों का सीजन होता है और ना ही शादियों का. जिसके कारण सोने की भाव में गिरावट देखने को मिलती है.