भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी. यह मैच गुरुवार शाम गयाना में खेला जाएगा. और सबसे खास बात यह है की टीम इंडिया ने इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. इस हिसाब से इंग्लैंड के लिए यह मैच आसान नहीं होगा.
दोस्तों भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी है जो इंग्लैंड के खिलाफ तगड़ा बैटिंग करते है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें है वो टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली है. जो अब सेमीफाइनल में भी तहलका मचा सकते है.
भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. लेकिन कोहली का बल्ला इस टी20 विश्व कप में सांत रहा है . लेकिन कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने इंग्लैंड खिलाफ अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमे कोहली ने 639 रन बनाए हैं.
आपको बता दे की भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दुसरे नंबर पर रोहित शर्मा है. रोहित ने 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 410 रन बनाए हैं.