दोस्तों भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार के दिन यानी की 26 जून, 2024 को सोना और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. भाव गिरने के बाद सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. जबकि चांदी की कीमत 86 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर है.
आपको बता दे की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध गोल्ड 71739 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह यानी की बुधवार को 71252 रुपये पर आ गया है. ऐसे ही शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के भाव में गिरावट आई है.
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार 585 प्योरिटी वाला सोना (14 कैरेट) बुधवार के दिन सस्ता होकर 41682 रुपये में आ गया है. इतना ही नही दोस्तों 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत आज 86570 रुपये की हो गई है.