बिहार के साथ साथ पुरे देश में पेट्रोल-डीजल का भाव जारी हो गया है. और सबसे अहम बात यह है की बिहार में पेट्रोल-डीजल के कीमत में गिरावट आई है. बुधवार के दिन बिहार में पेट्रोल का भाव 107.09 रुपये और डीजल की भाव 93.81 रुपये है.
आपको बता दे की राजधानी पटना में मंगलवार के मुताबिक इसके भाव में बढ़ोतरी हुई है. जो की पेट्रोल की भाव 105.42 और मंगलवार को 107.12 थी. जबकि डीजल की भाव 92.27 रुपये प्रतिलीटर है जबकि मंगलवार को 92.04 थी.
दोस्तों हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस कीमत 48 फीसदी होता है. और इसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगती है. इसके अलावा भी बहुत से प्रोसेस होता है उसके बाद राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.