दोस्तों अगर आप भी बिहार से रेल से सफर करने का प्लान बना रहें है तो यह आपके लिए ख़ुशी की खबर है. क्योंकि रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा और दरभंगा से चलेगी.
जो की यह ट्रेन सहरसा और दरभंगा से सरहिंद के लिए चलने वाली है. और सबसे खास बात यह है की दोनों ही ट्रेन की शुरुआत मंगलवाार 25 जून से हो रही है. इस ट्रेन के चलने इस भीषण गर्मी यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 05551 सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल 25 जून को शाम 19.30 बजे सहरसा से चलेगी और गुरुवार 12.05 बजे सरहिंद पहुंचेगी. उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 05552 सरहिंद-सहरसा समर स्पेशल 27 जून को सरहिंद से 2.00 बजे चलेगी और शुक्रवार को 9.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.